Jul 28, 2010

हाईकोर्ट परिसर में मचा बवाल पुलिस और वकीलों में तीखी झड़प

बिलासपुर हाईकोर्ट परिसर में पुलिस वाहन ने एक वकील की कार को ठोकर मार दी। इसके चलते वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान वकील व एसआई के बीच हाथापाई भी हो गई। घटना से नाराज वकीलों ने हाईकोर्ट परिसर में जमकर हंगामा मचाया। इसके चलते वहां तनाव की स्थिति बनी रही।

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब १०.१५ बजे वकील सतीश चंद्र वर्मा अपनी कार क्रमांक सीजी ०४ एच ५७४५ को हाईकोर्ट परिसर में खड़ा कर जा रहे थे कि इसी बीच वहां सशस्त्र बल की स्वराज माजदा बस क्रमांक सीजी ०३- १२०४ पहुंची और उनकी कार को ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि बस सशस्त्र जवानों के लिए भोजन लेकर पहुंची थी। श्री वर्मा ने कार को ठोकर मारने पर आपत्ति जताते हुए बस चालक से बहस करने लगे। इतने में वहां सशस्त्र बल के एसआई टीकाराम निगम पहुंच गए। देखते ही देखते उनके बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद झूमाझटकी तक हो गई। बताते हैं कि एसआई निगम व साथियों ने श्री वर्मा के साथ मारपीट भी कर दी। इसके बाद वहां श्री वर्मा के साथ अन्य वकीलों ने बस चालक प्रफुल्ल दुबे व श्री निगम के साथ मारपीट कर शुरू कर दी। इतने में वहां बड़ी संख्या में जवान पहुंच गए और हंगामा करने लगे। घटना के बाद वहां तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। धीरे-धीरे कर वकीलों की संख्या बढ़ती गई। यहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों सहित अधिकारियों ने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी और बल बुला लिया। घटना से नाराज वकील भी हंगामा करने लगे। माहौल खराब होते देख मौके पर एडिशनल एसपी रामकृष्ण साहू व ट्रैफिक डीएसपी इरफान खान पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों को समझाइश दी। सशस्त्र बल के एसआई श्री निगम के साथ ही श्री वर्मा की तरफ से अधिवक्ता परिषद के लोगों ने लिखित शिकायत की। पुलिस अफसरों ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों को समझाइश दी गई है। इसके बाद उनके बीच समझौता हो गया है।

My Blog List