Jul 3, 2010

टैक्स चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा : अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय होने की आशंका

छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग नगर में ५३ लाख ८४ हजार रुपए की आयकर चोरी के एक सनसनी खेज मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में जहां एक ओर आयकर चोरी करने वाले व्यक्ति को वाणिज्यिक विभाग ने नोटिस जारी कर उसके दो बैंक खाते को सील कर दिया है, वहीं दूसरी ओर उक्त व्यक्ति ने कोतवाली थाना में इसी मामले को लेकर शिकायत की है कि वाणिज्य विभाग जिस खरीदी को लेकर उस पर टैक्स चोरी का आरोप लगा रही है वह उसने की ही नहीं है। शिकायत में मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। इस घटना के खुलासे के बाद शहर में टैक्स चोरी का एक अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय होने की संभावना बलवती हुई है।

पुलिस व वाणिज्य कर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर ६ भिलाई में महावीर ट्रेडर्स के नाम पर राघवेंद्र तिवारी नामक व्यक्ति तेल का व्यवसाय संचालित करता था। जिसने गत वर्षों से उक्त फर्म का संचालन बंद कर दिया था। वाणिज्य विभाग ने पिछले दिनों बिजनेस फर्म बंद होने के बाद भी ५ सी फार्म जमा नहीं करने पर राघवेंद्र तिवारी को शोकाज नोटिस जारी किया, जिसमें बकाया टैक्स राशि ५३ लाख ८४ हजार रुपए तीन दिनों के अंदर जमा करने कहा गया। विभाग को यह भी पता चला कि जनवरी २००८ में उक्त फर्म द्वारा लक्ष्मी सालवेक्स इंदौर से ११ करोड़ ७४ लाख रुपए का तेल मंगाया गया था। इसके लिए उक्त फर्म द्वारा सी फार्म भी जारी किया गया था। इस सूचना के बाद ही वाणिज्य कर विभाग ने २४ जून को राघवेंद्र तिवारी को नोटिस जारी कर दिया। इधर इस सूचना के बाद राघवेंद्र तिवारी ने कोतवाली थाने में एक लिखित शिकायत की है, जिसमें कहा गया है कि जनवरी २००८ की खरीदी उसने नहीं की है। इसके बारे में उसे जानकारी ही नहीं है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि उनके एक साथी कौशल यादव ने चोरी छिपे उनकी फर्म से सी फार्म जारी कर उक्त करोड़ों रुपए का माल मंगवाया और उसे दुर्ग के आनंद चांडक नामक व्यक्ति की फर्म को बेच दिया। इधर उनकी इस शिकायत के बाद से शहर में एक बड़े टैक्स चोरी करने के गिरोह के सक्रिय होने के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसमें कई कर सलाहकारों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। बहरहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। इसमें बड़े-बड़े खुलासे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी नासीर बांटी के अनुसार शिकायत मिली है और मामले की पड़ताल की जा रही है। पूछताछ के लिए किसी को भी थाने में नहीं लाया गया है। मामले में कौशल यादव की तलाश की जा रही है। अभी तक इस मामले में अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है।

My Blog List