Jun 22, 2010

पादरी की पिटाई के मामले में ६ को हाईकोर्ट का नोटिस

छत्‍तीसगढ़ के अम्बिकापुर के सरगवां में पदस्थ एक पादरी ने पुलिस पर अपहरण और पिटाई करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। सुनवाई के बाद सिंगल बेंच ने थाना प्रभारी सहित ६ अन्य लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

अंबिकापुर के सरगवां स्थित जय ज्योति साधना केंद्र में पदस्थ पादरी सुमन खाका का तबादला यहां के बिशप ने वाड्रफनगर कर दिया था। इसके बाद भी श्री खाका साधना केंद्र में ही अपनी सेवाएं दे रहे थे। विवाद की स्थिति निर्मित होने पर साधना केंद्र के संचालकों ने पुलिस व स्थानीय प्रशासन से शिकायत की थी। साथ ही विवाद बढ़ने की जानकारी भी दी थी। झगड़े की आशंका को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने श्री खाका को स्थानांतरित जगह पर जाने का फरमान जारी किया था। इसके बाद भी वे वहीं जमे रहे। याचिकाकर्ता श्री खाका ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि साधना केंद्र से नहीं जाने पर एक दिन स्थानीय पुलिस आई और बलात उसे वाहन में बैठाकर ले गई। वाड्रफनगर ले जाकर एक कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की गई। इसकी जानकारी नयापारा के बिशप को होने पर अंबिकापुर थाने में शिकायत की गई। इस पर याचिकाकर्ता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। मामले की सुनवाई सोमवार को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में हुई। हाईकोर्ट ने थाना प्रभारी सहित ६ अन्य लोगों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।

My Blog List