Jun 22, 2010

नहीं मिली जमानत : रंगरेलियॉं मना रहे 4 युवक युवती और 13 जुआरी गए जेल

बिलासपुर हाईकोर्ट के सामने स्थित इंडियन स्पाइश हॉटल में पकड़े गए १३ जुआरियों और वहां के कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में मिली लड़कियों को एसडीएम ने जेल भेज दिया है। सोमवार की दोपहर से इन आरोपियों को छुड़ाने के लिए रसूखदारों के फोन अधिकारियों के पास आते रहे।

पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बीते रविवार को इंडियन स्पाइश हॉटल में चलने वाले इस रैकेट का भांडाफोड़ किया था। छापे के दौरान आरोपियों से एक लाख रूपए से अधिक राशि भी जब्त हुई थी। जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने जुआ एक्ट के अलावा शांति भंग करने की आशंका पर धारा १५१ के तहत भी कार्रवाई की है। सोमवार को पुलिस ने जुआरियों को एसडीएम संतोष देवांगन के न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा छापे के दौरान कमरों में दो लड़कियां और लड़के भी संदिग्ध अवस्था में मिले हैं। इन पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इनकी भी जमानत अस्वीकार करते हुए जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर एडिशनल एसपी सिटी रामकृष्ण साहू क्राइम ब्रांच की टीम के साथ हॉटल इंडियन स्पाइश पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने कमरा नंबर २०१ दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के पास से ताशपत्ती के अलावा १ लाख ४ हजार रूपए नगद बरामद किए गए। वहीं, रूम नंबर २०५ में संदेह के आधार पर पुलिस पहुंची, तो वहां युवक-युवतियां रंगरेलिया मना रहे थे। युवतियां सरकंडा व रायपुर की रहने वाली हैं। उसके साथ सरकंडा के चिंगराजपारा निवासी अरशद पिता मुजीद खान बैठा था। सभी आरोपियों को पकड़ कर क्राइम ब्रांच ने सिटी कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया था।

छुड़ाने के लिए आते रहे फोन 

खपरगंज निवासी विकास गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता (३२), टिकरापारा के कोंदा खटिक पिता कांता खटिक (३०), सरकंडा बंगालीपारा के संतोषकुमार पिता छोटूराम, टिकरापारा के नेतराम साहू पिता मोहन साहू (३८), दयालबंद के कमलकुमार सोनकर पिता मेवालाल सोनकर (३८), वायरलेस कॉलोनी के पी कुंटेश्वर राव पिता पी जग्गाराव (२८), गोलबाजार के राजू खान पिता वाई खान, मनीष गोयल पिता नंदकिशोर गोयल (३०), सरकंडा जबड़ापारा के कृष्णकुमार कश्यप पिता अश्वनी कश्यप, सरकंडा बंधवापारा के जित्तू गोस्वामी पिता छेदन गोस्वामी (३०), टिकरापारा के नीरज खटिक पिता कोमल खटिक (२५), दयालबंद के घनश्याम प्रसाद पिता दादूप्रसाद (४२), अरशद पिता मुजीम खान के अलावा सरकंडा व रायपुर निवासी दो लड़कियों को जेल भेजा गया है।आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश करते ही पूरे कार्यालय में गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो गई। आरोपियों को छुड़ाने के लिए परिजनों के अलावा कुछ रसूखदारों की भीड़ लग गई थी। इसे अलावा एसडीएम के मोबाइल पर भी फोन आते रहे। इस दौरान उन्होंने दो टूक शब्दों में आरोपियों को नहीं छोड़ने की बात कही। पकड़े गए आरोपियों में से एक ने सरकारी नौकरी में होने के कारण जेल नहीं भेजने का निवेदन किया, वहीं आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ी गई एक लड़की को स्टूडेंट बताकर जमानत देने के लिए कहा गया। एसडीएम ने उनकी दलील खारिज करते हुए जमानत अर्जी अस्वीकार कर दी। आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश करते ही पूरे कार्यालय में गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो गई। आरोपियों को छुड़ाने के लिए परिजनों के अलावा कुछ रसूखदारों की भीड़ लग गई थी। इसे अलावा एसडीएम के मोबाइल पर भी फोन आते रहे। इस दौरान उन्होंने दो टूक शब्दों में आरोपियों को नहीं छोड़ने की बात कही। पकड़े गए आरोपियों में से एक ने सरकारी नौकरी में होने के कारण जेल नहीं भेजने का निवेदन किया, वहीं आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ी गई एक लड़की को स्टूडेंट बताकर जमानत देने के लिए कहा गया। एसडीएम ने उनकी दलील खारिज करते हुए जमानत अर्जी अस्वीकार कर दी।

My Blog List