Apr 27, 2010

जोगी के खिलाफ चुनाव याचिका पर सुनवाई २१ जून को

छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ बिलासपुर उच्च न्यायालय मे दायर चुनाव याचिका पर बुधवार को सुनवाई नहीं हुई। हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए २१ जून की तिथि तय की है। मरवाही चुनाव २००४ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निर्वाचन को जाति के आधार पर चुनौती देते हुए भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार साय ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि मरवाही निर्वाचन क्षेत्र आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है। श्री जोगी इस वर्ग के नहीं हैं। उनके खिलाफ अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग ने जांच कर उन्हें गैर आदिवासी करार दिया है। उनकी जाति को लेकर हाईकोर्ट में भी मामला लंबित है। उन्होंने याचिका में श्री जोगी द्वारा स्कूल व इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के दौरान प्रस्तुत किए गए प्रमाणपत्रों को मंगाने की मांग की है। याचिका पर हाईकोर्ट में २१ अप्रैल को सुनवाई होनी थी। होईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए २१ जून की तिथि तय की है।

My Blog List