पति-पत्नी के विवाद में फंसे मासूम बच्चों को बिलासपुर हाईकोर्ट के आदेश पर मां मिल गई है। विवाद के बाद पति मासूमों को बलपूर्वक अपने पास ले गया था। छत्तीसगढ के रायगढ़ निवासी मनोज यादव का पत्नी शकुन बाई यादव के साथ विवाद हो गया था। इस पर मनोज ने परिवार न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया। उसने वाद में एकता (५) व तुषार यादव (७) वर्षीय मासूम बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए नैचुरल गार्जियनशिप देने की मांग की। परिवार न्यायालय ने दोनों बच्चों को पिता को देने का आदेश दिया। इसके बाद मनोज दोनों बच्चों को अपने साथ ले गया। बच्चों से अलग होने के बाद मां शकुन बाई ने अधिवक्ता निशा व अमित सिंह के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका पेश की। इसमें दोनों बच्चों को दिलाने की मांग की गई।
इस पर हाईकोर्ट ने परिवार न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट के आदेश पर मां दोनों बच्चों को अपने पास ले गई थी। इसके बाद पति बलपूर्वक बच्चों को फिर से अपने साथ ले गया। शकुन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने पुनः हाईकोर्ट में वाद दायर किया। जस्टिस द्रीरेंद्र मिश्रा एवं जस्टिस प्रशांत मिश्रा की डिवीजन बेंच में प्रकरण की सुनवाई हुई। उन्होंने बच्चों के छोटे होने के तर्क को स्वीकार करते हुए दोनों को मां को सौंपने का आदेश दिया। इस प्रकार हाईकोर्ट के आदेश पर मासूम बच्चों को फिर से मां मिल गई है।
इस पर हाईकोर्ट ने परिवार न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट के आदेश पर मां दोनों बच्चों को अपने पास ले गई थी। इसके बाद पति बलपूर्वक बच्चों को फिर से अपने साथ ले गया। शकुन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने पुनः हाईकोर्ट में वाद दायर किया। जस्टिस द्रीरेंद्र मिश्रा एवं जस्टिस प्रशांत मिश्रा की डिवीजन बेंच में प्रकरण की सुनवाई हुई। उन्होंने बच्चों के छोटे होने के तर्क को स्वीकार करते हुए दोनों को मां को सौंपने का आदेश दिया। इस प्रकार हाईकोर्ट के आदेश पर मासूम बच्चों को फिर से मां मिल गई है।