जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग (छ.ग.) के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार पंडा के निर्देशानुसार २१ मार्च को जिला न्यायालय दुर्ग में वृहद लोक अदालत आयोजित की गई। इस लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार पंडा के अदालत में १ क्लेम, २ सिविल, द्वादश अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती कांता मार्टिन के अदालत में ५ क्लेम व ३ सिविल, सप्तम अपर जिला न्यायाधीश राजेंद्र प्रधान के अदालत में ९ क्लेम, १ सिविल प्रकरण निपटाए गए।
अष्ठम अपर जिला सत्र न्यायाधीश आर.एल. कुर्रे के अदालत में १० क्लेम, एकादश अपर सत्र न्यायाधीश पी.एस. पैकरा के अदालत में ६ क्लेम, नवम अपर जिला न्यायाधीश वी.के. एक्का के अदालत में २ क्लेम, २ सिविल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार नायडू के अदालत में १० अपराधिक, संतोष ठाकुर जेएमएफसी के अदालत में १ अपराधिक, श्रीमती नीरू सिंह बगेल जेएमएफसी के अदालत में ४ अपराधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी तरह अभिषेक शर्मा जेएमएफसी के अदालत में २, एल.पी.एस. बघेल जेएमएफसी के अदालत में ६, छाया सिंह बघेल जेएमएफसी के अदालत में १, श्रीमती ममता शुक्ला जेएमएफसी के अदलात में ४, श्रीमती सुषमा लकड़ा जेएमएफसी की अदालत में ३ अपराधिक, रश्मि मंडावी जेएमएफसी के अदालत में २, जितेंद्र कुमार ठाकुर जेएमएफसी के अदालत में २, जितेंद्र कुमार ठाकुर जेएमएफसी के अदालत में २ सिविल, १ अपराधिक तथा डी.के. तिवारी प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय दुर्ग के अदालत में १ वैवाहिक प्रकरण निपटाए गए। इस वृहद लोक अदालत में कुल ३३ क्लेम कुल मुआवजा राशि ३० लाख ४३ हजार रुपए, सिविल प्रकरण कुल १०, इसी प्रकार अपराधिक ४३, वैवाहिक १ प्रकरण का निराकरण किया गया।