Feb 6, 2010

कलर डापलर मामले मे डॉ. सेन और पटेल को जमानत

शासकीय अधिवक्ता योगेन्द्र ताम्रकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को छत्तीसगढ के पैरा मानिटर कलर डापलर खरीद घोटाले के आरोपी डॉ. सेन व क्लर्क सुंदरलाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश एनके चंद्रवंशी ने उन्हें इस मामले में जमानत दे दी। शासकीय अधिवक्ता के जमानत पर विरोध करने पर न्यायाधीश ने पूर्व में दिए गए जमानत के आधार पर दोनों को ५०-५० हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी। इस मामले में डॉ. सेन ने हाईकोर्ट से पहले से अग्रिम जमानत ले रखी है। वहीं क्लर्क सुंदरलाल इन दिनों जेल में है। वह कलर डापलर के अलावा मलेरिया सीरप पंप और माइक्रोस्कोप खरीद घोटाले का भी आरोपी है। कलर डापलर मामले में इन दिनों जेल में तत्कालीन स्वास्थ्य संचालक डॉ. बीएस सार्वा और आवक-जावक विभाग के अयोध्या श्रीवास्तव भी बंद है।

छत्तीसगढ के स्वास्थ्य उपकरण खरीद घोटाला मामले में विभाग के तत्कालीन उप संचालक डॉ. डीके सेन और क्लर्क सुंदरलाल पटेल को कलर डापलर मामले जमानत मिल गई है। अदालत ने शुक्रवार को इस मामले में दोनों की याचिका मंजूर करते हुए राहत दी।

My Blog List