बिलासपुर हाईकोर्ट में एक और जज की नियुक्ति की जा रही है। उड़ीसा हाईकोर्ट के जस्टिस आईएम कुद्दुसी यहां के नए जज होंगे। जस्टिस कुद्दुसी की नियुक्ति बार (वकील) कोटे से उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई थी! इसके बाद उनका तबादला उड़ीसा के कटक हाईकोर्ट में हुआ। उनका जन्म 18 जून 1950 को हुआ। उत्तरप्रदेश से शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने वकील के तौर पर 1976 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से प्रेक्टिस शुरू की। यूपी में प्रेक्टिस के दौरान वे 19 सालों तक विभिन्न विभागों के वकील रहे। 18 अप्रैल 1995 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के तौर पर उनकी नियुक्ति हुई। 6 दिसंबर 2004 को उनका तबादला उड़ीसा हाईकोर्ट किया गया। यहां वरिष्ठता के आधार पर उन्हें 19 मई 2008 को कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया गया। जस्टिस कुद्दुसी सिविल, संवैधानिक और सर्विस मामलों के जानकार हैं।
छत्तीसगढ उच्च न्यायालय मे जजों के 18 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 11 पदों पर नियुक्ति की गई है। सात पद अभी भी खाली हैं। हाईकोर्ट को जल्द ही बोदरी स्थित नए भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही यहां लंबित मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसके मद्देनजर बाकी पदों पर भी जल्द नियुक्ति की जरूरत महसूस की जा रही है। जस्टिस कुद्दुसी की नियुक्ति के बाद यहां जजों की संख्या 12 हो जाएगी।
छत्तीसगढ उच्च न्यायालय मे जजों के 18 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 11 पदों पर नियुक्ति की गई है। सात पद अभी भी खाली हैं। हाईकोर्ट को जल्द ही बोदरी स्थित नए भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही यहां लंबित मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसके मद्देनजर बाकी पदों पर भी जल्द नियुक्ति की जरूरत महसूस की जा रही है। जस्टिस कुद्दुसी की नियुक्ति के बाद यहां जजों की संख्या 12 हो जाएगी।