Feb 2, 2010

6 डिवीजन और 7 सिंगल बेंच के साथ बिलासपुर हाईकोर्ट का नया रोस्टर लागू

बिलासपुर हाईकोर्ट में कल से नए रोस्टर के अनुसार कामकाज शुरू हुआ। इस नई व्यवस्था के तहत 6 डिवीजन बेंच व 7 सिंगल बेंच में प्रकरणों की सुनवाई होगी। हाईकोर्ट में 1 फरवरी से लागू व्यवस्था आगामी आदेश तक जारी रहेगी। इसके तहत पहली डिवीजन बेंच चीफ जस्टिस राजीव गुप्ता व जस्टिस सुनील सिन्हा की होगी। इसमें सभी जनहित याचिका, रिट अपील, ऑल मिसलेनियस अपील के प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। पहली डिवीजन बेंच दोपहर सवा 2 बजे से शुरू होगा। दूसरी डीबी चीफ जस्टिस श्री गुप्ता व जस्टिस आरएल झंवर की होगी। इसमें ऑल मिसलेनियस अपील, क्लेम ( मोशन हियरिंग ), मिसलेनियस डिसमिशल आर्डर को छोड़कर अन्य मामलों की सुनवाई होगी। तीसरी डिवीजन बेंच सुबह सवा 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगी। जस्टिस धीरेंद्र मिश्रा व जस्टिस आरएन चंद्राकर की डीबी में सर्विस मैटर को छोड़कर सभी रिट याचिका व सभी आर्बिट्रेशन के ममलो की सुनवाई होगी। दोपहर सवा 2 बजे से चौथी डीबी में जस्टिस सतीश अग्निहोत्री व जस्टिस मनींद्र श्रीवास्तव मामलों की सुनवाई करेंगे। इसमें सभी रिट याचिका (सर्विस मैटर) व सभी टैय्स से संबंधित मामले रहेंगे। दोपहर सवा 2 बजे से पांचवीं डीबी लगेगी। जस्टिस टीपी शर्मा व जस्टिस आरएन चंद्रकार की डिवीजन बेंच में सभी आब्रिट्रेशन अपील, सभी मिसलेनियस अपील (य्लेम) की सुनवाई होगी। सुबह सवा 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक जस्टिस टीपी शर्मा व जस्टिस आरएल झंवर की छठवीं डिवीजन बेंच लगेगी। इसमें सभी क्रिमिनल मैटर, एक्टीविटल अपील व क्रिमिनल रिवीजन मामलों की सुनवाई करेंगे।

इसके अलावा 7 सिंगल बेंच भी लगेगी । पहली सिंगल बेंच दोपहर सवा 2 बजे से जस्टिस धीरेंद्र मिश्रा की होगी। इसमें सीआरपीसी की धारा 438 व 439 के तहत प्रकरणों की सुनवाई होगी। दोपहर सवा 2 बजे से जस्टिस सुनील सिन्हा की सिंगल बेंच में सभी रिट याचिका (सर्विस मैटर को छोड़कर), सभी रिट याचिका (…यूडिशियल ऑफिसर ऑफ द सेट के मामले शामिल हैं) व सभी अवमानना याचिकाओं की सुनवाई होगी। जस्टिस सतीश अग्निहोत्री की सिंगल बेंच में सभी रिट याचिका, सर्विस मैटर, सेट के मामले (…यूडिशियल अफसरों के मामलों को छोड़कर) की सुनवाई होगी। यह बेंच सवा 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक लगेगी। सुबह सवा 10 बजे से जस्टिस एनके अग्रवाल की सिंगल बेंच में सभी सिविल मैटर (द्वितीय अपील को छोडकर) व सभी आब्रिट्रेशन के प्रकरणों की सुनवाई होगी। सुबह सवा 10 बजे से जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की सिंगल बेंच में सभी क्रिमिनल मामलों (सीआरीपीसी की धारा 438 व 439 को छोड़कर) की सुनवाई होगी। जस्टिस प्रशांत मिश्रा की सिंगल बेंच में सभी द्वितीय अपील, सभी रिट याचिका (सिविल व रेवेन्यू कोर्ट के मामले) लगेंगे। जस्टिस मनींद्र श्रीवास्तव की सिंगल बेंच में सभी रिट याचिका तथा सर्विस मैटर (खत्म हुए सेट से आए मामले) की सुनवाई होगी।

(समाचार सभार छत्तीसगढ)

My Blog List