Sep 12, 2009

रायगढ़ में आज व कल वकीलों और जजो की कार्यशाला

छत्‍तीसगढ़ के न्‍यायप्रिय व प्रजापालक राजघराने की धरती रायगढ़ में जिले में त्‍वरित न्‍याय के उद्देश्‍य से अधिवक्‍ताओं एवं न्‍यायाधीशों की दो दिवसीय कार्यशाला आज व कल हो रही है। इसमें वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता एवं जिले के सभी न्‍यायाधीश भाग लेंगे। 12 व 13 सितंबर को होने जा रही इस कार्यशाला में दिल्ली के उच्च न्यायिक सेवा अधिकारी राजीव मेहरा व राजीव गुप्ता के साथ बिलासपुर हाई कोर्ट के जस्टिस धीरेन्द्र मिश्रा शिरकत करने जा रहे हैं। जो रायगढ़ व जशपुर जिले के तकरीबन 22 जजों के साथ वरिष्ठ वकीलों को भी इस कार्यशाला में मध्यस्तता एवं सुलह वैकल्पिक विवाद समाधान विषय पर संबोधित करेंगे।
जानकारी के अनुसार कार्यशाला का उद्घाटन बिलासपुर हाई कोर्ट के जस्टिस धीरेन्द्र मिश्रा करेंगे। शनिवार को पहले दिन जजेस के अलावा वकीलों की कार्यशाला होगी और दूसरे दिन केवल जजेस वर्ग के लिए यह सेमीनार रहेगा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित यह सेमीनार प्रत्येक जिले में अलग-अलग तिथियों में किए जाने से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में रायगढ़ व जशपुर जिले के कितने सीनियर्स भाग लेंगे। फिलहाल, इनकी संख्या अभी नहीं बताई गई है। विदित हो कि कुछ वर्ष पूर्व भी प्रदेश के कई जिलों के जजों की एक कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत में किया गया था।

My Blog List