Oct 22, 2008

रात्रिपाली कर्मियों की सुरक्षा को लेकर याचिका

टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के बाद एक याचिकाकर्ता ने दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में रात में काम करने वाले लोगों की बेहतर सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है।


जनहित याचिका दायर करते हुए अधिवक्ता संजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली पुलिस की विफलता के कारण महानगर में हत्या के मामले काफी बढ़ गए हैं। याचिका में रात में काम करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया गया है। संभवत: अगले सप्ताह सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होने वाली अपनी याचिका में उन्होंने कहा है, अगर सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई जाती है खासकर रात के समय बीपीओ, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और टीवी चैनल में काम करने वालों लोगों की तो निर्दोष लोगों की मौतों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

विश्वनाथन सहित हत्या के कई मामलों का उदाहरण देते हुए वकील ने कहा कि बर्बरतापूर्वक हत्या और बम विस्फोट सहित अपराध के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और हमारा पुलिस विभाग स्थिति से निपटने में सक्षम नहीं है। याचिकाकर्ता ने सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है।
http://in.jagran.yahoo.com/

My Blog List