Showing posts with label श्रीमती कुसुम तिवारी. Show all posts
Showing posts with label श्रीमती कुसुम तिवारी. Show all posts

Mar 22, 2010

श्रीमती कुसुम तिवारी के मामले मे रेलवे को निर्देश जारी

पिछले दिनों बिलासपुर हाईकोर्ट के गलियारे से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक याचिकाकर्ता श्रीमती कुसुम तिवारी को रेलवे ने पान-बिड़ी दुकान चलाने के लिए लायसेंस दिया था। रेलवे ने बिना कोई कारण बताए लायसेंस को निरस्त कर दिया। याचिकाकर्ता ने इसे वरिष्ठ अधिवक्ता कनक तिवारी , जितेन्द्र पाली व मतीन सिद्दिकी के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। दायर याचिका में कहा गया था,कि याचिकाकर्ता की तरह अन्य दुकानदारों के भी लायसेंस निरस्त किए गए थे। जिन्हें वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराकर दुकानें खुलवा दी गई है,लेकिन याचिकाकर्ता को आज तक स्थान उपलब्ध नहीं कराया गया है।

बिलासपुर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के मामले पर नियमानुसार विचार कर चार सप्ताह के भीतर प्रकरण का निराकरण करने का निर्देश रेलवे को दिया है।  यह रेलवे की पक्षपात पूर्ण रवैया है। प्रकरण की सुनवाई के बाद जस्टिस सुनील सिन्हा की एकलपीठ ने रेलवे को निर्देशित किया है,कि याचिकाकर्ता के मामले पर चार सप्ताह के भीतर नियमानुसार विचार कर प्रकरण का निराकरण करे।

My Blog List