छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में पदस्थ दो नए जजों जस्टिस राधेश्याम शर्मा और जस्टिस जी मिन्हाजुद्दीन ने आज पद भार संभाल लिया। दोनों जजों को चीफ जस्टिस राजीव गुप्ता ने शपथ दिलाई। उच्च न्यायालय में अब 13 जज हो गए हैं। शपथ ग्रहण पश्चात जस्टिस जी मिन्हाजुद्दीन जस्टिस आई एम कुद्दशी के साथ युगलपीठ में बैठे और जस्टिस राधेश्याम शर्मा जस्टिस सुनील सिंहा व जस्टिस सतीश अगि्होत्री के साथ कोर्ट में सुनवाई की। जस्टिस आर एस शर्मा व जस्टिस जी मिन्हाजुद्दीन ऐसे वक्त पर जज बनाए गए हैं जब उनकी सेवानिवृत्ति नजदीक थी। श्री शर्मा 7 जुलाई 11 को और श्री मिन्हाजुद्दीन 25 नवम्बर 11 को सेवानिवृत्त होने वाले थे मगर जज बनने के बाद दोनों को सेवानिवृति अवधि दो वर्ष बढ़ गई है। क्योंकि जजों की सेवानिवृत्ति अवधि 62 वर्ष है वहीं जजों की सेवानिवृत्ति अवधि 65 वर्ष करने का बिल राज्यसभा में पास हो चुका है और लोकसभा में स्वीकृत होना शेष है मगर देर सबेर वहां भी बिल मंजूर हो जाएगा तब 65 वर्ष की उम्र में जज सेवानिवृत हो सकेंगे।
जजों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हाईकोर्ट के जज जस्टिस सुनिल कुमार सिन्हा, जस्टिस सतीश चंद्र अगि्होत्री, जस्टिस आर एल झंवर, जस्टिस टी पी शर्मा, जस्टिस रंगनाथ चंद्राकर, जस्टिस एन के अग्रवाल, जस्टिस प्रशांत मिश्रा, जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव, जस्टिस आइ एम कुद्दस्सी, जस्टिस प्रीतिंकर दीवाकर रजिस्ट्रार जनरल अरविंद श्रीवास्तव, महाधिवक्ता देवराज सुराना, रजिस्ट्रार विभाग के अधिकारीगण एवं अन्य न्यायिक अधिकारी, बार एशोसिएशन के पदाधिकारी अधिवक्तागण उपस्थित थे।