May 12, 2010

छत्‍तीसगढ़ पंचायत एक्ट में होगा संशोधन : रामाविचार नेताम

पंचों की शक्तियों पर लगेगा विराम

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रामाविचार नेताम का कहना है कि पंचायत राज अधिनियम में संशोधन करने पर विचार चल रहा है। एक्ट में संशोधन कर अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरपंचों को हटाने की प्रक्रिया को और पेचीदा बनाया जाएगा। पंचों की शक्तियों को कम करने की कोशिश की जाएगी।

राज्य शासन पंचायत राज अधिनियम में उल्लेखित सरपंचों को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाने के नियमों में जरूरी संशोधन करने जा रहा है। अभी तक होते यह आया है कि निर्धारित अवधि के बाद दबाव की राजनीति खेलते हुए पंच एकजुट होकर अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरपंच को कुर्सी से हटा देते हैं। अधिनियम में पंचों के लिए तय की शक्तियों व हदों की सीमा निर्धारित की जाएगी।

My Blog List