Apr 18, 2010

पुत्र के हत्यारे को पकड़ने पिता ने लगाई गुहार

पुत्र व उसके साथी की हत्या के मामले में पिता ने हत्यारों को पकड़वाने बिलासपुर हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। उसने पुलिस प्रशासन पर विवेचना व कार्रवाई करने में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। याचिका पर हाईकोर्ट ने एसपी बिलासपुर तथा पेंड्रा टीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सेवरा निवासी नर्मदा प्रसाद मिश्रा अपने साथी द्वारिका तिवारी के साथ ७ अगस्त २००८ की शाम ७ बजे घर से निकला था। उसके बाद दोनों वापस नहीं लौटे। दूसरे दिन सुबह खेत की ओर जाने वाले ग्रामीणों ने दोनों की रक्तरंजित लाशों को देखा। सूचना मिलते ही पेंड्रा टीआई सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके का मुआयना करने पर दोनों की हत्या में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका व्यक्त की गई। हत्यारे का सुराग लगाने खोजी डॉग की सहायता ली गई। डॉग मौके से सीधे गांव के विजय यादव के घर गया। सुराग मिलने के बाद पुलिस ने विजय यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। वारदात के दो वर्ष बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। दोहरे हत्याकांड में एसपी ने सुराग देने वालों के लिए ईनाम की घोषणा भी की थी। मृतक नर्मदा मिश्रा के पिता ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईकोर्ट में गुहार लगाई।

My Blog List