बिलासपुर हाईकोर्ट ने मंगलवार को छत्तीसगढ के 44 जिला जजों और न्यायिक अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें हाईकोर्ट लीगल सर्विस के अधिकारी, जिला सत्र न्यायाधीश और सिविल जज शामिल हैं।
हाईकोर्ट द्वारा जारी तबादला आदेश के अनुसार हाईकोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के सचिव अग्र लाल जोशी का तबादला बिलासपुर से रायपुर किया गया है। अतिरिक्त जिला, सत्र न्यायाधीश साइप्रिल खेस बिलासपुर से भानुप्रतापपुर, एंथ्रेस टोप्पो बिलासपुर से बलौदाबाजार, गोरख सिंह कुंजाम बिलासपुर से सारंगढ़, राजेंद्र प्रधान दुर्ग से मनेंद्रगढ़, रेशमलाल र्कुे दुर्ग से जशपुर, वीरसिंह सलाम बेमेतरा से खैरागढ़, गणोशराम सांडे रायगढ़ से बेमेतरा, विजेंद्रनाथ पांडे सारंगढ़ से बिलासपुर, सतीश कुमार सिंह रायपुर से प्रतापपुर, नरसिंह उसेंडी रायपुर से कांकेर, नरेश कुमार चंद्रवंशी रायपुर से सक्ती, भुवनेश्वर राम रायपुर से कटघोरा, श्रीमती सुमन एक्का रायपुर से अंबिकापुर, श्रीमती सुषमा सावंत रायपुर से राजनांदगांव, अनिल कुमार गायकवाड़ बलौदाबाजार से पेंड्रारोड, श्रीमती रजनी दुबे राजनांदगांव से रायपुर, निकोडियस एक्का खैरागढ़ से बिलासपुर, तुलाराम चुरेंद्र अंबिकापुर से रायगढ़, जगदंबा राय अंबिकापुर से रायपुर, भीष्म प्रसाद पांडे प्रतापपुर से रायपुर, हेमंत कुमार अग्रवाल मनेंद्रगढ़ से दुर्ग, राधाकृष्ण अग्रवाल कांकेर से दुर्ग, के. विनोद कुजूर भानुप्रतापपुर से दुर्ग स्थानांतरित किए गए हैं।
हाईकोर्ट ने सात सिविल जज वर्ग-एक का तबादला भी किया है। इनमें कुमारी संग्रंथा भटपहरी बिलासपुर से जगदलपुर, विजय कुमार होता बालोद से कटघोरा, श्रीमती विनीता वार्नर बलौदाबाजार से राजनांदगांव, थामस एक्का गरियाबंद से बालोद, दिलेश्वर सिंह राजनांदगांव से गरियाबंद, क्षमेश्वर लाल पटेल कटघोरा से बलौदाबाजार और श्रीमती गिरिजा देवी मेरावी जगदलपुर से बिलासपुर स्थानांतरित की गई हैं।
अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार प्रधान का तबादला सक्ती से दुर्ग स्पेशल जज एट्रोसिटी के पद पर किया गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर 12 सिविल जज वर्ग-2 का तबादला भी किया गया है। इनमें श्रीमती ममता पटेल बिलासपुर से रायपुर, कुमारी नीरू सिंह दुर्ग से जांजगीर, अविनाश तिवारी रायपुर से धरमजयगढ़, लवकेश प्रताप सिंह बघेल दुर्ग से चांपा, श्रीमती तेजेश्वरी देवी देवांगन चांपा से अंबिकापुर, श्रीमती पूजा जायसवाल भाटापारा से जगदलपुर, प्रशांत शिवहरे जांजगीर से भाटापारा, किरण कुमार जांगड़े बिलासपुर से मालखरौदा, वेनसेसलस टोप्पो मालखरौदा से दुर्ग, कुमारी सुनीता साहू धरमजयगढ़ से बिलासपुर, श्रीमती स्वर्णलता टोप्पो जांजगीर से दुर्ग, संतोष कुमार महोबिया अंबिकापुर से बिलासपुर स्थानांतरित किए गए हैं।