Jan 26, 2010

कोरबा चिमनी हादसा मे उच्चतम न्यायालय में जमानत की अर्जी दाखिल : चीनी दुतावास गंभीर

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बालको चिमनी हादसा के बाद गिरफ्तार बालको के तीन अधिकारियों ने जमानत के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। बालको के महाप्रबंधक (कंपनी संवाद) बी के श्रीवास्तव ने बताया कि बालको हादसे के बाद गिरफ्तार तीन अधिकारी बालको के उपाध्यक्ष विरल मेहता, एजीएम दीपक नारंग और इंजीनियर अतुल महापात्र की जमानत याचिका जिला तथा उच्च न्यायालय से खारिज होने के बाद उच्चतम न्यायालय में जमानत की अर्जी दी गई है। श्रीवास्तव ने बताया कि उच्चतम न्यायालय में चार जनवरी को इस मामले की प्रारंभिक सुनवाई हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बालको हादसा मामले में गिरफ्तार जीडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज शर्मा की जमानत याचिका जिला न्यायालय में लगाई गई है जहां 13 फरवरी को सुनवाई होगी।

इधर खबर है कि चीन ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के चिमनी हादसे मामले में अपने नागरिकों की गिरफ्तारी को गंभीरता से लिया है. भारत में चीन दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी कोरबा आ गये हैं व इस मामले के कानूनी पहलू पर अपने सलाहकार तथा अधिवक्ता से विचार विमर्श कर रहे हैं. जिला पुलिस अधीक्षक रतनलाल डांगी ने चीन के दूतावास से वरिष्ठ अधिकारियों के कोरबा आने की पुष्टि की है. शेनडांग इलेक्टिकल पावर कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (सेपको) के अधिवक्ता बीके शुक्ला ने चीनी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी व्यू मिंग हुई के कोरबा आने की पुष्टि की है. उन्होनें इससे अधिक कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. अपुष्ट सूत्रों के अनुसार चीन के अधिकारी सेपको के गिरफ्तार तीन अधिकारियों की जमानत पर रिहायी की संभावना पर सेपको के अधिवक्ता से बातचीत कर रहे हैं. इसके अलावा वे खुद को अपमानित महसूस कर रहें हैं तथा चीन के शेनडांग प्रांत के न्यायालय में कोरबा जिला प्रशासन व जिला पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर भी गंभीरतापूर्वक विचार कर रहें हैं. इस मामले में वे कानूनी पहलू की जानकारी ले रहे हैं. ज्ञातव्य है कि गत वर्ष 23 सितंबर को बालको की निर्माणाधीन 1200 मेगावाट विद्युत संयंत्र की चिमनी गिर गयी थी जिसमें चालीस मजदूरों की मौत हो गयी थी. विद्युत संयंत्र का ठेका चीन की कंपनी सेपको को दिया गया है. सेपको ने गेनम डंकरली कंपनी लि (जीडीसीएल) को चिमनी बनाने का ठेका दिया था. दुर्घटना के बाद बालको नगर पुलिस ने जीडीसीएल के परियोजना प्रबंधक मनोज शर्मा को आठ नवंबर व बालको के तीन अधिकारियों विराल मेहता, दीपक नारंग व अनूप महापात्र को 16 नवंबर को तथा सेपकों के तीन अधिकारियों वू हूनान, ओ व्यू, एवं वान क्यूंग को इस वर्ष 11 जनवरी को गिरफ्तार किया था. सभी अधिकारी न्यायिक अभिरक्षा में हैं.

My Blog List