Nov 9, 2009

छत्तीसगढ़ के चार न्यायाधीशों की सेवाएं समाप्त

छत्तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय ने जिला न्यायालयों के चार न्यायाधीशों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय की सूचना के अनुसार अधीनस्थ न्यायालय के चार सिविल जज वर्ग दो को कल तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया है। दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि में इनका कामकाज संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण उच्च न्यायालय ने तत्काल प्रभाव से इनकी सेवाएं समाप्त करने की अनुशंसा की थी।

जिन न्यायाधीशों की सेवाएं समाप्त की गई है उनमें कोरबा जिले के करतला में पदस्थ सत्येन्द्र कुमार मिश्र और बस्तर संभाग के बीजापुर में पदस्थ श्रीमती श्रद्धा आकाश श्रीवास्तव शामिल हैं। दो अन्य न्यायाधीशों में जांजगीर चाम्पा के नवागढ़ में पदस्थ यशपाल सिंह तथा दुर्ग जिला न्यायालय में पदस्थ कुमारी द्वारिका तिडके शामिल हैं।

My Blog List