Showing posts with label अनूप मजुमदार. Show all posts
Showing posts with label अनूप मजुमदार. Show all posts

Apr 15, 2010

जाति छानबीन समिति को नोटिस

जाति प्रमाणपत्र को सत्यापित नहीं करने के मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति तथा विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सूत्रों के मुताबिक रायपुर निवासी थीमा भोई का वर्ष २००९ में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में सहायक ग्रेड तीन के लिए चयन हुआ है। उसके अनुसूचित जनजाति का होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति से प्रमाणपत्र को सत्यापित करने को कहा। उसने समिति के समक्ष आवेदन दिया। इसके बाद भी प्रमाणपत्र को सत्यापित नहीं किया गया। 

उम्मीदवार थीमा भाई ने अधिवक्ता अनूप मजुमदार के माध्यम से हाईकोर्ट में वाद दायर किया। इसमें त्रुटि के कारण महार जाति को महरा कहे जाने की बात कही। याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति एवं इंदिरा गाधी कृषि विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

My Blog List