May 11, 2010

सभी को शीघ्र न्‍याय सुलभ हो : न्‍यायाधिपति कुद्दूसी

सिविल न्‍यायालय सारंगढ़, छत्‍तीसगढ़ के नवीन भवन का लोकार्पण

छत्‍तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय बिलासपुर के जस्टिस आई.एम.कुद्दूसी ने कहा कि सभी व्यक्ति को शीघ्र और सस्ता न्‍याय सुलभ हो। उन्‍होंने कहा कि धनाभाव के कारण किसी भी व्यक्ति के अधिकारों का हनन न हो। महामहिम कुद्दूसी ने कहा कि सभी व्यक्ति को शीघ्र और सस्ता न्‍याय दिलाने के लिए न्‍यायिक कर्मचारी और अधिकारी अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन करना सुनिश्चित करें। छत्‍तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय के बिलासपुर न्‍यायमूर्ति आई.एम.कुद्दूसी कल सिविल न्‍यायालय सारंगढ के नवीन भवन का लोकार्पण किया। सारंगढ़ के सिविल न्‍यायालय के नवीन भवन 2461.58 मीटर क्षेत्र में 178.27 लाख रुपये की लागत से निर्मित है और यह न्‍यायालय सस्ता और सुलभ न्‍याय दिलाने में सफल होगा।

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए छत्‍तीसगढ उच्‍च न्‍यायालय बिलासपुर के न्‍यायाधिपति टी.पी.शर्मा ने कहा कि न्‍यायदान एक महत्‍वपूर्ण कार्य है। न्‍यायदान की महत्‍व से अवगत कराते हुए न्‍यायालयीन परिवार के प्रत्‍येक व्यक्ति को आम नागरिकों को न्‍याय उपलब्‍ध कराने में तत्‍परता बरतने आग्रह किया। जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश रायगढ़ आर.सी.एस.सामंत ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि जिले के नागरिकों को सारंगढ़ के सिविल न्‍यायालय के भवन की लंबे समय से प्रतीक्षा थी, जो आज पूरी हो रही है।

My Blog List