Oct 9, 2008

विष्‍फोटक कानूनों में संशोधन संभव

अहमदाबाद और दिल्ली के ब्लास्ट में आतंकियों द्वारा अमोनियम नाइट्रेट के धड़ल्ले से इस्तेमाल को देखते हुए केंद्र सरकार इस रसायन का विस्फोटक प्रभाव कम करने पर विचार कर रही है। इस सिलसिले में एक अमेरिकी कंपनी से संपर्क साधने का फैसला किया गया है।
जिस अमेरिकी कंपनी से संपर्क साधने पर विचार किया जा रहा है, उसके पास इसके प्रभाव को कम करने का पेटेंट है। कंपनी से परमिट मिलने के बाद सरकार इसमें एक खास रसायन मिलाने का आदेश जारी करेगी। इससे अमोनियम नाइट्रेट को सिर्फ उर्वरक बनाने के काम में ही इस्तेमाल किया जा सकेगा और उसमें विस्फोट की संभावना बहुत कम रहेगी।

कानून में संशोधन : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विस्फोटकों का दुरुपयोग रोकने के लिए कानून में संशोधन करने की भी अनुमति दे दी है। संशोधित कानून के दायरे में अमोनियम नाइट्रेट को लाया जाएगा। आरडीएक्स तैयार करने में इसको महत्वपूर्ण घटक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

साभार - दैनिक भास्‍कर

My Blog List